फ्रीगंज स्थित राखी की आधे से अधिक दुकान बंद ही रही, न ग्राहकी न ग्राहक।
अग्नि साक्षी उज्जैन। कोरोना के चलते उज्जैन सहित प्रदेश के कई जिलों में रविवार को लॉक डाउन का आदेश मुख्यमंत्री द्वारा दिया था जिसके चलते आज राखी के एक दिन पहले भी सन्डे लॉक डाउन था। किंतु जनता और राखी, मिठाई की दुकान संचालकों की गई मांग पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह द्वारा रात्रि 8 बजे तक राखी एवं मिठाई दुकानों को खोलने की अनुमति दी। इस सम्बंध में जब फ्रीगंज सब्जी मण्डी स्थित राखी की दूकान संचालित करने वाले दुकानदारों से टीम अग्नि साक्षी ने बात कि तो उन्होंने बताया कि "यह जानकारी समय पर नही मिली, अगर दुकान खुलवाना ही थी तो सुबह से आदेश जारी किए जाने चाहिए थे। ग्राहकों को भी जानकारी नही मिली जिससे ग्राहकी न के बराबर ही होने वाली है।"
फ्रीगंज स्थित उज्जैन की सबसे प्रतिष्ठित दुकान श्री गंगा भी बंद रही, पास ही श्री राम मिष्ठान खुली हुई थी।
अपने भाइयों संग राखी की खरीदी करने निकली एक बहन को टावर पर कोरोना स्क्वाड ने रोका ,बाइक पर तीन लोग बैठे होने के कारण उनका चालान काटा गया।