बिग ब्रेकिंग- बहन कर सकेंगी भाई के लिए राखी एवं मिठाई की ख़रीदी आज भी, कलेक्टर ने रविवार लॉक डाउन में रात्रि 8 बजे तक दी छूट

अग्नि साक्षी उज्जैन। 2 अगस्त. कलेक्टर एवम जिला दंडाधिकारी श्री आशीष सिंह ने आज रविवार के लॉकडाउन में छूट देते हुए रक्षाबंधन के त्यौहार के मद्देनजर आज 2 अगस्त को अब से लेकर रात्रि 8:00 बजे तक राखी एवं मिठाई की दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान कर दी है ।