नानाखेड़ा बस स्टेण्ड पर खड़ी बसों में लगी आग, धूं -धूं कर जल उठी बसें , आपसी प्रतिद्वंद्विता हो सकता है कारण
उज्जैन में तेज बारिश के दौरान बसों में आगजनी की घटना, 9 बसे जलकर हुई खाक, आगजनी के पीछे आपसी प्रतिबद्धता की बू नजर आ रही।


अग्निसाक्षी उज्जैन।  नानाखेड़ा बस स्टैंड पर खड़ी पल्लवी ट्रैवल्स की 9 बसों में आज अचानक सुबह करीब 6 बजे आगजनी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। फायर ब्रिगेड की 6 दमकल ने मौके पर पहुंचकर करीब 01 घंटे तक भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । आगजनी के मामले में एएसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि मामला गंभीर है एफएलसी टीम को घटना की जांच के लिए भेजा जा चुका है,जल्दी स्थिति स्पष्ट होगी, फिलहाल इस मामले में कुछ कहना जल्दबाजी होगी, वहीं एएसपी रूपेश द्विवेदी ने कहां की हम सभी पक्षों पर जांच कर रहे हैं, इलाके में सीसीटीवी फुटेज की मदद भी ली जा रही है। वही ट्रेवल्स संचालक एसके शर्मा ने कहा कि मजदूर को छोड़ने का ठेका हमें मिला था, बाद में बाले- बाले दूसरे को दे दिया ,जिसकी शिकायत प्रशासन को हमने कि थी ,और आज यह घटना हो गई ,बसों में आग लगी नहीं, लगाई गई है।  परंतु बड़ी बात यह है कि शहर में रात से ही बारिश हो रही थी इस दौरान आगजनी की यह घटना घटित हो गई ,मामले में ज्यादातर एक ही ट्रेवल्स की बसें आगजनी का शिकार हुई,तथा 9 में से 6 बसें पूरी तरह खाक हो गई है । फिलहाल अधिकारी वर्ग कुछ स्पष्ट कहने से बच रहे हैं परंतु इतना तो मौके पर घटना को देखते हुए स्पष्ट है कि यह शॉर्ट सर्किट ना होते हुए कोई साजिश नजर आ रही है ,जिसमें आपसी प्रतिद्वंद्विता की बू आ रही है।