अग्नि साक्षी उज्जैन । फ्रीगंज स्थित भीड़ भरी पुरानी सब्जी मंडी में ले ट ही राइट है या राइट ही ले ट है। आप सोच रहे होंगे यह कैसी पहेली है जी हां यह सच है फ्रीगंज के मु य सब्जी मंडी मार्ग पर सीधे और उल्टे दोनों हाथ की दुकाने कल खुली दिखी। भीड़ भरे क्षेत्र में चौराहे पर ही नगर निगम का अमला खड़ा रहा लेकिन शांत ऐसा लगा मानो कलेक्टर के आदेश को इन दोनों पट्टी के लिए संशोधित कर दिया गया हो। गुरुवार को जब बाजार खुला तब इस पंक्ति की पूर्व मुख वाली दुकानों को खोलने का टर्न था पर इसके साथ-साथ पश्चिम मुख वाले भी दुकान खोल कर बैठ गए। धीरे-धीरे भीड़ जमा होना शुरू हुई नगर निगम भी जाने क्यों इधर देखना भी नहीं चाह रही थी। बाद में नगर निगम की गैंग दोपहर में एक विवाद के बाद एकत्रित हुई और फटाफट चालानी कार्रवाई शुरू कर दी। गलत खुली हुई मंगल किराना का पंद्रह सौ का चालन काटा गया वहीं सामने की पट्टी मे भी एक दुकान का 2000 का चालन काटा गया जाता है क्योंकि वहां सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो रहा था।
नगर निगम का दरोगा भी मास्क और सोशल डिस्टेंस भूला, सडक़ पर सिगरेट पीते पाया गया, दंड कौन देगा?
एक ओर जहां यह चालानी कार्यवाही चल रही थी वहीं दूसरी ओर सब्जी मंडी क्षेत्र का दरोगा महेश स्वयं बिना मास्क धारण किए हुए सार्वजनिक जगह पर सिगरेट पीता हुआ पाया गया। जबकि पाऊच, गुटके और सिगरेट अभी सार्वजनिक जगह पर प्रतिबंधित है क्योंकि सिगरेट पीते समय मास्क लगाने का सवाल ही नहीं उठता। अब नगर निगम के दरोगा द्वारा किया गया कानून का उल्लंघन क्या उसे दंडित कराएगा। नगर निगम कमिश्नर सिंघल मामले को संज्ञान में लेकर इस व्यक्ति को दंडित कर एक अच्छा सकारात्मक संदेश भेज सकते हैं।
लॉक डाउन नियम - फ्रीगंज में लेफ्ट ही राइट या राइट ही लेफ्ट, नगर निगम का दरोगा नियम भूल सडक़ पर मारता रहा सिगरेट के कस, चेहरे से मास्क भी गायब