क्षेत्र में मारपीट और गाड़ियों के कांच फोड़ने वाले गुंडों को उज्जैन पुलिस ने सिखाया सबक, जहाँ करते थे गुंडा गर्दी वहीं लगवाई उठक-बैठक

गुंडों ने क्षेत्रवासियों के साथ मारपीट और तोड़फोड़ की थी. गुंडों ने कई ऑटो के कांच भी फोड़ दिए थे. पुलिस का कहना है कि इन गुंडों का मकसद क्षेत्र के लोगों में भय फैलाना था.इसी भय को दूर करने के लिए आज पुलिस घटना में शामिल सात मुख्य आरोपियों को बालाजी परिसर लेकर पहुंचे और क्षेत्र की गलियों में इनसे कान पकड़वाकर उठक-बैठक लगवाई


अग्नि साक्षी उज्जैन। उज्जैन में दबंगों को मजा चखाने के लिए पुलिस ने एक अनोखा तरीका अपनाया. गुंडों का पुलिस ने सरे बाजारा जुलूस निकाला. दरअसल, उज्जैन के बालाजी परिसर में कुछ गुंडे शराब पीकर रहवासियों के साथ अपनी गुंडागर्दी दिखा रहे थे. जिन्हें पुलिस ने जमकर मजा चखाया. पुलिस ने इन्हें हर गली में घुमाकर उठक बैठक लगवाई। आरोप है कि इन गुंडों ने क्षेत्रवासियों के साथ मारपीट और तोड़फोड़ की थी. गुंडों ने कई ऑटो के कांच भी फोड़ दिए थे. पुलिस का कहना है कि इन गुंडों का मकसद क्षेत्र के लोगों में भय फैलाना था। 
इसी भय को दूर करने के लिए आज पुलिस घटना में शामिल सात मुख्य आरोपियों को बालाजी परिसर लेकर पहुंचे और क्षेत्र की गलियों में इनसे कान पकड़वाकर उठक-बैठक लगवाई. पुलिस ने इस बीच वारदात का मुआयना भी किया।
CSP रजनीश कश्यप का कहना है कि आतंक फैलाने वाले गुंडों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए मुख्य दो आरोपी राकेश जायसवाल और संदीप मालवीय के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की है. गिरफ्तार आरोपी में से कई आदतन बदमाश भी हैं.  रजनीश कश्यप ने बताया कि उज्जैन थाना नीलगंगा पुलिस ने गुंडों को उस क्षेत्र में ही घुमाया है जहां उन्होंने दहशत फैलाई थी।