बिग ब्रेकिंग - ज्योदिरादित सिंधिया और माधवी राजे सिंधिया को हुआ कोरोना, हॉस्पिटल में भर्ती

अग्नि साक्षी न्यूज़। मध्यप्रदेश से राज्यसभा के नामांकन भरने दिल्ली पहुंचे भाजपा नेता ज्योदिरादित सिंधिया और उनकी माँ माधवी राजे सिंधिया कोरोना संक्रमित पाये गए है, जिन्हें प्रथमिक उपचार हेतु दिल्ली के ही मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती किया है। गौरतलब है कि नामांकन भरने दिल्ली गए सिंधिया लॉक डाउन की वज़ह से दिल्ली में ही  फंस गए थे जहाँ किसी के सम्पर्क में आने से उन्हें कोरोना हो गया।