उज्जैन जिले के जनरल इन्शुरन्स के सभी अभिकर्ता साथी हड़ताल पर 

उज्जैन अग्नि साक्षी न्यूज ।  उज्जैन में बीमा अभिकर्ताओ की लॉक डॉवन के दौरान उपेक्षा से बीमा व्यवसाय ठप्प पड़ा हुआ है। इसलिये चारो सरकारी बीमा कंपनी के अभिकर्ता जिसमें नेशनल इन्सुरेंस कंपनी ,दि न्यू इंडिया कंपनी , यूनिएटेड इंडिया इन्सुरेंस कंपनी , ओरिएंटल इन्शुरन्स कंपनी के सभी अभिकरत साथी 29 अप्रैल से 1 मई तक हड़ताल पर चले गये है । जनरल इन्शुरन्स एजेन्ट वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया( गवई  ) मध्यप्रदेश के आव्हान पर तीन दिनों से हड़ताल कर रहे हैं ।
 टोटल लॉक डाउन एजेंट आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं । जिससे उनके सामने रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई हैं ।इस कारण उज्जैन के सभी अभिकर्ता साथियों ने बीमा संबंधित कोई कार्य इन 3 दिनों में नही किया । साथ ही पूरे मध्यप्रदेश के एजेन्ट ने भी कोई कार्य नहीं किया 
इससे कंपनी को करोड़ों रुपये की प्रीमियम का नुकसान उठाना पड़ा साथ ही सरकार को भी 18 प्रतिशत का GST का भी नुकसान उठाना पड़ा ।
 उल्लेखनीय हैं कि हड़ताल से पूर्व चारो कंपनी के उच्च अधिकारियों को मेल के माध्यम से हड़ताल करने के पूर्व सूचित किया गया था ।
परन्तु कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया गया ।
 हड़ताल से बीमा पॉलिसी धारक परेशान हुवे ।
 जो टारगेट नही होने से बीमा व्यवसाय में कमीशन के साथ साथ इंसेंट्रीव एवम पिछले साल का कमीशन का 10 प्रतिशत एडवांस  दिया जावे ।
उक्त मांग गवई मध्यप्रदेश कमेटी के सह सचिव 
राजेश जैन , उज्जैन अध्यक्ष विकास राजपुरोहित, सचिव आशिष ताम्बी, बेनेश रैकवार,  अजय कोहेलेकर , उपेन्द्र व्यास , जयेश श्राफ ,अमित सोनी , विनोद मातवंकर , राकेश
 पूरी ,हेमन्त कशयप , संतोष पाटीदार , बागवानआदि उज्जैन के लगभग 200 से अधिक अभिकर्ता साथियों ने की है।