अग्नि साक्षी उज्जैन। पहले कलेक्टर शशांक मिश्र की जगह कलेक्टर सिंह और अब CMHO डॉ अनुसूया गवली के स्थानांतरण के साथ डॉ मालवीय के उज्जैन में आने के बाद उज्जैन में अधिकारियों की टीम में बदलाब हो रहे है, क्या इससे शहर के बिगड़ते हालात पर काबू पाया जा सकता है, या इसके स्थान पर अधिकारियों को अपना ध्यान आरडी गार्डी पर केंद्रित करते हुए वहाँ की लचर व्यवस्थाओं को सुधारने की ओर ध्यान देना चाहिए। देखिए अब होता क्या है खेर चाहे कोई भी अधिकारी रहे बस उज्जैन को इस स्तिथि से बाहर निकलने का कोई प्लान तैयार करे और उसे अच्छे तरह से अमल में लाये। साथ ही अग्नि साक्षी परिवार उज्जैन की जनता से भी यह अपील करता है कि आप अपने घरों में रहे बेवजह घर से बाहर आकर प्रशासन, अपने परिवार और स्वयं अपने लिए मुसीबत खड़ी न करे। प्रशासन द्वारा बनाये जा रहे प्लान को सफल बनाने में उनकी सफल करे, क्योंकि हमारे सहयोग से ही हम उज्जैन को जल्द से जल्द कोरोना मुक्त बना सकते है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम में बदलाव पुराने कप्तान(CMHO) डॉ गवली के स्थान पर अब डॉ मालवीय होंगे नए कप्तान (CMHO), अब होगा सुधार..?