सलमान लाला के पास से पिस्टल मैगजीन 4 राउण्ड 32 बोर के  सहित  4 देशी पिस्टल मैगजीन 5, 3  राउण्ड 32 बोर के कुल - 18 राउण्ड 32 बोर बरामद

अग्नि साक्षी उज्जैन/नागदा (राकेश शर्मा)। नागदा में 11 माह पहले प्रॉपर्टी (ढाबा)को लेकर प्रेम राजावत ओर राकेश परमार के बीच लेनदेन को लेकर मशक्कत चल रही थी।उसी बीच परमार की मुलाकात सलमान लाला से हुई दोनो आपस मे कोई डील फाइनल कर सलमान ने उस प्रॉपर्टी के मसले को निपटाने के लिए  प्रेम राजावत को फोन पर धमकी देते हुए अपनी दबंगताई दिखाते हुए बोला था की यह मामला खत्म करो रजिस्ट्री कर दो। प्रेम ने इस बात को मानने से मना कर दिया था, लाला ने डॉन की तरह खुला चेलेंज कर बोला कि तू थाने जाकर मेरे नाम से रिपोर्ट लिखवा थाना से निकलेते ही इतने चाकू पडेंगे की अस्पताल तक भी नही पहुँच पाएगा ।

सलमान लाला ने घटना को अंजाम देने के बाद प्रेम राजावत को फोन पर कहा डॉन ने कर दिखाया

कोंग्रेस राज मे 11 माह पुराना यह मामला नागदा थाने पर सिर्फ एक रिपोर्ट बनकर फाइल में बंद हो गया था। केवल नागदा पुलिस मामले मे हाथ पर हाथ धरे बैठी रही ओर समय बीतता रहा। फरार गुंडा सलमान लाला पुलिस की नॉक के निचे बैठा रहा किन्तु पुलिस ने उस पर हाथ नही डाला । वही दूसरी ओर संगठन और राजनैतेक दल ने पुलिस पर बड़ा प्रश्रचिन्ह खड़ा कर दिया  पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह के आदेश अनुसार ग्रामीण एडिशनल अधीक्षक आकाश भुरिया नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्याम चंद्र शर्मा ने 11 माह का पुराना प्रेम राजावत केस मे मास्टरमाइंड सलमान लाला को दबोचना मुख्य था। इस लिए थाना प्रभारी ने अपनी सूझ बूझ से इस केस में गंभीरता रखते हुए थाना का स्टाफ को साथ लेकर पाइंट टू पाइंट विवेचना करते रहे ।आखिर कर टी आई शर्मा को जिस मौके का इंतजार था वह समय आ गया। सरकार बदलते ही 11 माह से फरार गुंडा सलमान लाला मुखबिर की सूचना पर टी आई शर्मा ने किया गिरफ्तार।

नागदा पुलिस प्रशासन को मिली बड़ी सफलता - 

नागदा का इनामी बदमास सलमान 11 माह से फरार था जिसे मुखबिर की सूचना पर गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आकाश भुरिया, नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर ने थाना प्रभारी श्याम चंद्र शर्मा के निर्देषित किया । थाना प्रभारी शर्मा ने अपनी पाँच टीम गठित कर मुखबिर के बताए पाइंट पर चंबल मार्ग नागदा स्थित अनवर सांकला के मकान पर पहुँच कर चारों तरफ से घेराबंदी कर टी आई शर्मा ने मकान के पीछे से सीड़ी पर चढ़ कर  पहली मंजिल के मकान में घुसकर तालाशी की उस दौरान उस मकान के एक कमरे से आवाज सुनाई दी शंका के आधार पर पुलिस के अलर्ट होते ही बंद कमरे में यह पांचों बदमाश पुलिस की आहट पर  हथियार सहित तैनात खड़े दिखाई दिए दरवाजा खोलते ही एक व्यक्ति ने आरक्षक नीरज पटेल की खोपड़ी पर पिस्टल तान दी उसी दौरान नीचे से ओर ऊपर सहित पुलिस ने पाँचो को धर दबोचा उसके बाद घर की तलाशी कर सामान  एक पीठु बेग जब्त किया।यह पाँच आरोपी 1.रेहान पिता रईस एहमद खान उम्र 22 साल निवासी नोंगाव थाना अरनोद जिला प्रतापगढ़ (राजस्थान) 2.सलमान पिता शेरू खान उर्फ शेरू लाला उम्र 28 साल निवासी राजीव कॉलोनी नागदा जिला उज्जैन (मध्यप्रदेश) 3.सलमान पिता रईस एहमद  खान उम्र  23 साल निवासी नोंगाव थाना अरनोद जिला प्रतापगढ़ (राजस्थान) 4.अल्फेज पिता नजीम खान उम्र 18 साल 3 माह निवासी मुगलपुरा थाना जावरा जिला रतलाम (मध्यप्रदेश) 5.इमरान पिता ईरान खान उम्र 27 साल निवासी देवलदी थाना अरनोद जिला प्रतापगढ़ (राजस्थान) सहित सभी आरोपी को छुपे रुस्तम गुंडों को ग्रिफ्तार किया।

एक फरार आरोपी शमी उल्लाह पिता नजीम खान ग्राम परवलिया थाना रिंगनोद जिला रतलाम 

हथियार जब्त पुलिस - 

पिस्टल मैगजीन 4 राउण्ड 32 बोर के  सहित  4 देशी पिस्टल मैगजीन 5, 3  राउण्ड 32 बोर के कुल - 18 राउण्ड 32 बोर  

मुख्य भूमिका पुलिस सराहनीय कार्य - नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर, थाना प्रभारी श्याम चन्द्र शर्मा, उनि जीवन भिंडोरे,उनि राजेश कलमी, उनि महाराज सिंह बघेल, उनि हेमंत सिंह जादौन, उनि प्रीति कनेश, सउनि आर .एस. पंवार,सउनि सुनील परमार, आर.1273 नीरज पटेल,आर.543 सुनील बैस, आर.498 विनोद माली, आर.1370 सुखदेव सोलंकी, आर.481 राकेश बघेल, आर.दिनेश गुर्जर,आर .667 जितेंद्र चौहान, आर.1115 यशपाल सिंह सिसोदिया, आर.107 धर्मेंद्र प्रताप सिंह, आर .1247 सोमसिंह, आर.1271संदीप यादव,आर.233 विजय मीणा, आर.286 प्रवीण सिंह, आर.1161 प्रफुल्ल, आर.1053 गौरव शर्मा,प्रआर.1706 राजा सिंह, आर.1566 मनोहर मोहरी, आर.1255 ईश्वर परिहार,आर.789 गोपाल चावला, आर.1164 भेरूलाल, आर.97 जितेंद्र राठौर, मआर .1362 भूली धनगर यह सभी की मेहनत रंग लाई।