अग्नि साक्षी उज्जैन। अभी अभी जारी हेल्थ बुलेटिन में शहर के 10 नये कोरोना पॉजीटीव मरीजो की पुष्टि हुई है, जिससे शहर में कुल कोरोना पॉजीटीव की संख्या 210 हो गई है, साथ ही जिले में कोरोना पॉजीटीव की संख्या 284 पर जा पहुंची है। इसके साथ ही कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशीष सिंह ने मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट की धारा 71(1) एवं 72(2) के तहत उज्जैन शहर के लक्कड़गंज -मालीपुरा ,नयापुरा ,प्रकाश नगर तथा मालीपुरा ( देवास गेट) क्षेत्र इस तरह कुल 4 क्षेत्रो को कंटेंनमेंट एरिया (कोरोना वायरस प्रभावित क्षेत्र) घोषित कर दिया है। क्षेत्र के समस्त घरों का सर्वे निर्धारित प्रपत्र में किया जाएगा। कलेक्टर ने साथ ही सर्विलेंस टीम गठित करते हुए इन क्षेत्रों के लिए इंसीडेंट कमांडर नियुक्त कर दिए है। इंसिडेंट कमांडर के साथ नगर पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार व नगर निगम के अधिकारी को लगाया गया है।
रात का हेल्थ बुलेटिन- 10 नए पॉजीटीव की पुष्टि, 4 नए कंटेंटमेंट एरिया घोषित