पुलिस कप्तान की चेतावनी के बाद सख्त हुआ पुलिस अमला, उज्जैन शहर में बढ़ी चेकिंग

अग्नि साक्षी उज्जैन।  कल पुलिस कप्तान मनोज सिंह द्वारा पुलिस के जवानो को लगाई गई डांट और चेतावनी का असर अब शहर में दिखने लगा है पुलिस जवान मुस्तैद होकर चेक पॉइंट पर सख्ती से आने जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग कर कर रहे है और बेवजह घर से निकल कर लॉक डाउन तोड़ने वालो पर लॉक डाउन उललंघन की धार 188 के तहत कारवाही कर रहे है।