अग्नि साक्षी उज्जैन। उज्जैन में बढ़ते कोरोना सनकत के बीच अभी-अभी अग्नि साक्षी के पास पंवासा स्थित प्रधानमंत्री निवास योजना के तहत बनी मल्टी से एक युवक का फोन आया, वह युवक बहुत घबराया हुआ था, अग्नि साक्षी द्वारा उससे घबराने की वजह पूछे जाने पर उसमे बताया कि उसकी मल्टी में एक युवक 1-2 दिन पहले कुशल पूरा से भागकर उनको मल्टी में आ गया है, जो उन्हें कोरोना संक्रमित लग रहा है क्योंकि उन्हें प्राप्त जानकारी के अनुसार उसके साथ रहने वाले कुछ व्यक्तियों को जांच के लिये आरडी गार्डी ले जाया गया है इसलिये वह जांच से बचने के लिये यहाँ भाग कर आ गया है।
इस सम्बंध में कलेक्टर आशीष सिंह से चर्चा करने एवं फोन की जानकारी देने हेतु उनके मोबाईल पर काल किया गया तो शायद व्यस्तता ले चलते उनके द्वारा फोन नही उठाया गया है।
(मल्टी में छिपे व्यक्ति की कोरोना पॉजीटीव या सन्दिग्ध होने को अग्नि साक्षी कोई पुष्टि नही करता है, खबर में वही बताया गया है जो हमारे पास आए व्यक्ति द्वारा हमे बताया गया है।)