आश्चर्य एक बार भी सैनिटाइज नहीं हुआ क्षेत्र जबकि सडक़ के उस पार ढांचा भवन में कोरोना (कोविड-19) वायरस का आगमन हो चुका है -
यह आश्चर्य की बात है कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले ढांचा भवन के सडक़ के उस पार जन्नत गार्डन के पीछे तिरुपति एवेन्यू कॉलोनी है थोड़ी आगे बाफना कॉलोनी में विधायक पारस जैन का घर है कॉलोनी के आगे मुख्य मार्ग पर पार्षद राजेश शेट्टी का निवास पर आश्चर्य इस बात का है कि उज्जैन में फैलते हुए संक्रमण के बावजूद नागरिकों की लगातार गुहाई के बाद भी जनप्रतिनिधियों ने एक बार भी सैनिटाइज करने की जहमत नहीं की। अधिकांश जगह शहर में यहां तक कि उज्जैन से लगे ग्रामीण क्षेत्रों का को सैनिटाइज किया जा चुका है, पर इतनी बड़ी चूक कैसे हुई यह समझ से परे है। रहवासी डर रहे हैं कि कोरोना पॉजिटिव के समीप के मोहल्ले तक आ चुका है उसके बाद भी नगर निगम की नींद नहीं खुल रही है कहीं क्षेत्र भी गंदगी के कारण किसी अन्य संक्रमण से ग्रसित ना हो जाए।
आरडी गार्डी का भय -
क्षेत्रीय रहवासियों से हमने बात कि तो उन्होंने बताया कि जरा सा भी इंफेक्शन होने पर सर्दी-खांसी या सामान्य कफ की शिकायत होने पर भी अस्पतालों द्वारा व्यक्ति को सीधे आरडी गार्डी भेज दिया जा रहा है, इसी अवस्था में यदि छेत्र के हालात रहे तो कहीं सामान्य बीमारी की अवस्था उन्हें हत्यारे अस्पताल नहीं पहुंचा दिया जाए। इसलिए परेशान होकर बार-बार वह सब से गुहार कर रहे हैं लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।