पारस पहलवान, राजेश शेट्टी पार्षद, निगम स्वास्थ्य कर्मी प्रकाश दुबे, शिकायतें शाखा 2535244 = 0 यह गणित का कोई सूत्र नहीं समस्या है
अग्नि साक्षी उज्जैन । आपको देखकर बड़ा अटपटा लगा होगा कि पारस पहलवान, राजेश सेठी पार्षद, निगम स्वास्थ्य कर्मी प्रकाश दुबे शिकायती शाखा 2535244 = 0 आखिर यह गणित का कौनसा समीकरण है यह गणित का समीकरण नहीं, तिरुपति एवेन्यू की स्थिती है, जो वहां के रहवासी गोपी शर्मा ने बताई। विगत 8-10 दिनों से तिरुपति एवेन्यू के लोग परेशान हैं, मच्छरों की भरमार है। शहर में कोविड-19 को आए हुए 40 दिन से अधिक हो गए हैं मगर एक बार भी इस मोहल्ले में सैनिटाइजर की गाडिय़ों ने दस्तक नहीं दी है। यहां के रहवासी बताते हैं कि समस्याओं से सबसे पहले अवगत पारस पहलवान को कराया गया, पार्षद राजेश सेठी इधर मुडक़र देखना पसंद नहीं करते, पारस पहलवान ने स्वास्थ्य कर्मी प्रकाश दुबे को बोलने को कहा जिन का दूरभाष क्रमांक 9406801232 है पर जब फोन किया और क्षेत्रवासियों ने परेशानी बताई तो दुबे जी ने कहा कि अभी हमारे पास समय नहीं है कल आएंगे और फिर यह दामिनी वाला कल कल और कल आज तक नहीं हुआ है। ऐसी अवस्था में जहां एक और सारा शहर डरा सहमा हुआ कोविड-19 से घर में दुबका पड़ा हुआ है, वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में व्याप्त चौक नाले और मच्छरों ने रहवासियों को परेशानी में डाल रखा है, कि कहीं छोटी मोटी बीमारी भी लग गई तो लेने के देने पड़ सकते हैं। परेशान रहवासियों के लिए जीना अब दुबर हो रहा है। उनका कहना है, कि वह सडक़ों पर आकर खुद विरोध भी नहीं कर सकते क्योंकि उसे लॉक डाउन उल्लंघन माना जाएगा।  व्यवस्था में क्या करें नगर निगम महापौर, पार्षद को संज्ञान लेना चाहिए कि शहर के लगे हुए एक क्षेत्र में इस तरह की परेशानी जिससे कि रहवासी बार-बार सूचित कर रहे हैं उसके बाद भी निगम कर्मियों की कान में जूं नहीं रेंग रहीं है ना कहीं विधायक को बदनाम करने की साजिश तो नहीं क्योंकि जिस तरह के लक्षण दिख रहे हैं वह तो यही बताते है कि जानबूझकर इस काम को टाल-मटोली कि जा रही है। निगम अधिकारियों को इसको संज्ञान में लेकर परेशानी दूर करना चाहिए।

आश्चर्य एक बार भी सैनिटाइज नहीं हुआ क्षेत्र जबकि सडक़ के उस पार ढांचा भवन में कोरोना (कोविड-19) वायरस का आगमन हो चुका है -

यह आश्चर्य की बात है कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले ढांचा भवन के सडक़ के उस पार जन्नत गार्डन के पीछे तिरुपति एवेन्यू कॉलोनी है थोड़ी आगे बाफना कॉलोनी में विधायक पारस जैन का घर है कॉलोनी के आगे मुख्य मार्ग पर पार्षद राजेश शेट्टी का निवास पर आश्चर्य इस बात का है कि उज्जैन में फैलते हुए संक्रमण के बावजूद नागरिकों की लगातार गुहाई के बाद भी जनप्रतिनिधियों ने एक बार भी सैनिटाइज करने की जहमत नहीं की। अधिकांश जगह शहर में यहां तक कि उज्जैन से लगे ग्रामीण क्षेत्रों का को सैनिटाइज किया जा चुका है, पर इतनी बड़ी चूक कैसे हुई यह समझ से परे है। रहवासी डर रहे हैं कि कोरोना पॉजिटिव के समीप के मोहल्ले तक आ चुका है उसके बाद भी नगर निगम की नींद नहीं खुल रही है कहीं क्षेत्र भी गंदगी के कारण किसी अन्य संक्रमण से ग्रसित ना हो जाए।

आरडी गार्डी का भय - 

क्षेत्रीय रहवासियों से हमने बात कि तो उन्होंने बताया कि जरा सा भी इंफेक्शन होने पर सर्दी-खांसी या सामान्य कफ की शिकायत होने पर भी अस्पतालों द्वारा व्यक्ति को सीधे आरडी गार्डी भेज दिया जा रहा है, इसी अवस्था में यदि छेत्र के हालात रहे तो कहीं सामान्य बीमारी की अवस्था उन्हें हत्यारे अस्पताल नहीं पहुंचा दिया जाए। इसलिए परेशान होकर बार-बार वह सब से गुहार कर रहे हैं लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।