निःस्वार्थ सेवा भाव से कोरोना योद्धा बनकर कर रहे थे सेवा का काम, कोरोना ने ले ली उज्जैन भाजपा पार्षद की जान

अग्नि साक्षी उज्जैन। पुराने शहर में रहने वाले समाजसेवी, बेमिसाल बेकरी के संचालक और पार्षद मुज्जफर हुसैन कई दिनों से कोरोना महामारी में कोरोना योद्धा बनकर निःस्वार्थ भाव से लोगो की सेवा कर रहे थे, इसी बीच वह किसी संक्रमित के संपर्क में आने से खुद भी संक्रमित हो गए थे जिन्हें उपचार के लिए आरडी गार्डी अस्पताल में भर्ती करवाया था।  अग्नि साक्षी को अभी-अभी मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तौड़ दिया है।