नवागत कलेक्टर ने दिखाई आरडी गार्डी की हालात को प्रथमिकता, किया दौरा जाना हाल-चाल


अग्नि साक्षी उज्जैन।  कोरोनावायरस महामारी के चलते उज्जैन शहर में कलेक्टर शशांक मिश्र का तबादला कल शाम को हो गया और इंदौर के निगम आयुक्त आशीष  सिंह को उज्जैन का नया कलेक्टर नियुक्त किया गया मंगलवार सुबह महाकाल सहित अन्य देवी देवताओं के दर्शन कर चार्ज संभाला और चार्ज लेते हैं बैठकों का दौर शुरू हो गया । कल शाम से है उज्जैन के बाजार में ये हवा चल रही थी कि आरडी गार्डी से उज्जैन के इलाज की जिम्मेदारी को छीन कर माधव नगर अस्पताल या इंदौर के अरविंदो अस्पताल को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है। इसी बीच नवागत कलेक्टर आशीष सिंह आरडी गार्डी के हाल जानने पहुंचे वही अपर कलेक्टर सुजान सिंह रावत से बेहतर व्यवस्था के लिए चर्चा की।