अग्नि साक्षी उज्जैन । उज्जैन पुलिस के पूर्व कप्तान सिंघम सचिन अतुलकर का ट्रांसफर उज्जैन से भोपाल मुख्यालय कर दिया गया उनकी जगह आए आगर-मालवा के नए एसपी मनोज सिंह ने बाबा महाकाल के शिखर दर्शन कर अपना कार्यभार ग्रहण किया उन्हें बधाई, पर उनको महाकाल शिखर दर्शन को नमन करता देखकर कबीर दास जी की प्रसिद्ध पंक्ति ‘‘देख दिनन के फेर कबीरा, देख दिनन के फेर’’ याद आ गई वह इसलिए कि आज से 4 माह पूर्व यही मनोज सिंह पुलिस ऑफिसर आरक्षक मोहन पाल और राजेश शेगांवकर के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने आए थे न तामझाम न प्रोटोकॉल पता पड़ा। आगर मालवा के नए एसपी मनोज सिंह जॉइनिंग करने जा रहे हैं वही मनोज सिंह अब उज्जैन एसपी बन गए, देखिए लाव लश्कर यही तो दिनों का फेर है मतलब कब किस के दिन बदल जाएं बाबा महाकाल जानते है, उस समय न तो इतना बड़ा लश्कर था, ना पंडित थ,े ना पुजारी थे, एक सामान्य आदमी की तरह मनोज सिंह जी ने दर्शन किए और चुपचाप गुमनाम आगर मालवा का कार्यभार संभालने चले गए। शायद यही अच्छाई बाबा महाकाल को मनोज सिंह मेें पसंद आई फिर क्या था मनोज सिंह उज्जैन हाजिर हो गए और वह आ गए बाबा महाकाल की नगरी में, हम बाबा का शिखर देखकर अपनी मंद मुस्कान से बाबा को नमन करते हुए मन ही मन यह कहते रहे कि बाबा अजब-तमाशा है तेरा कब किसको क्या दे-दे तेरे ही हाथ में है, एक वो दिन था जब दो लोग साथ में थे और एक आज है कि लाव-लश्कर साथ में है। आपको उज्जैन आगमन की बहुत-बहुत बधाई आपकी भक्ति और आत्मा को देखकर यह लगता है कि आप उज्जैन में अच्छा कार्यकाल पूर्ण करेंगे दैनिक अग्निसाक्षी परिवार की ओर से आपको पुन: बधाई।
नए एसपी साहब की जॉइनिंग ‘‘देख दिनन के फेर कबीरा, देख दिनन के फेर’’