अग्नि साक्षी महिदपुर । घाटी मोहल्ला स्थित बुजुर्ग की 2 मई को हुई COVID-19 संक्रमण से मौत के बाद लिए गए सेंपलिंग में से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 02 परिजनों की रिपोर्ट पाजिटिव प्राप्त हुई है।
अब प्रशासन को संक्रमण की इस नई चेन🔗 को पकड़ना बहुत जरूरी है। नहीं तो यह नगर के लिए बहुत ही विषम स्थिति होकर बड़ा संकट खड़ा कर सकती है। प्रशासन सख्ती से इस विषय की पड़ताल करें क्योंकि विशेष अंदरुनी जानकारी जो इस केस को लेकर तथा इस चेन को पकड़ने में सामने आ रही है, बड़ी मददगार साबित होंगी। जिससे संक्रमण के फैलने की मूल जड़ तक पहुंचा जा सकता है। सभी प्रशासन के जारी नियमो का पालन करें और सुरक्षित रहें।
महिदपुर 2 दिन पहले बुजुर्ग की हुई थी मौत, रिपोर्ट आई कोरोना पॉजीटीव, परिवार के 2 सदस्य भी संक्रमित