अग्नि साक्षी न्यूज़ - एक और जहाँ NGO और अन्य संस्थाए डॉग्स की देखभाल और उन्हें बचने के निरंतर कई प्रयास कर रही है ऐसे में एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आये है जिसमे दो बच्चे एक जिन्दा कुत्ते के हाथ-पैर और मुँह बांधकर मरने के लिए तालाब में फेंक रहे है। उनकी क्रूरता यहीं नहीं रूकती है वो लगता उसे फेंके जाने से पहले गाना गा रहे है और उसके बाद उस पर पत्थर भी मर रहे है।
(अग्नि साक्षी परिवार आपसे अपील करता है की इस वीडियो में दिखने वाले लोग, जगह या अन्य कुछ भी जानकारी आपको मिलती है तो आप हमारे मोबाईल नम्बर +91 7000426826 या हमारे ईमेल agnisakshi2012@gmail.com पर संपर्क कर इसकी जनकरी हमे दे सकते है. साथ ही आप इस वीडियो को अधिक से अधिक शेयर कीजिये जिससे इनका पता जल्द से जल्द चल सके )