कोरोना योद्धाओ को जल, थल, नभ सैनिको ने दी सलामी, भावुक कर देंगी तस्वीरे

अग्नि साक्षी दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी से लड़ाई में देश के डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी और सफाईकर्मी अगली पंक्ति में खड़े हैं। इस गंभीर परिस्थिति में अपनों की परवाह किए बिना ये रात-दिन लोगों की सेवा में लगे हैं। ऐसे कोरोना योद्धाओं को भारतीय सशस्त्र बलों ने सलामी दी। इन योद्धाओं के सम्मान में जहां वायुसेना के लड़ाकू विमान आसमान को चीरते हुए सलामी दे रहे हैं वहीं वायुसेना के हेलीकॉप्टर अस्पतालों पर पुष्पवर्षा कर रहे हैं। सेना इन योद्धाओं के सम्मान में बैंड का आयोजन कर रही है।मरीन ड्राइव पर फ्लाइ पास्ट- वायुसेना के विमान एसयू-30 ने स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम पंक्ति में खड़े कोरोना योद्धाओं के सम्मान में मुंबई के मरीन ड्राइव के ऊपर फ्लाइ पास्ट किया।भारतीय नौसैनिक जहाज जलाश्व ने दी सलामी- भारतीय नौसैनिक जहाज जलाश्व ने महामारी के खिलाफ लड़ने वाले डॉक्टरों, नर्सों, अन्य स्वास्थ्यकर्मियों, स्वच्छता कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों सहित सभी कोरोना योद्धाओं को सलामी दी। जलाश्व खाड़ी देशों से भारतीय नागरिकों को निकालने वाले युद्धपोतों में से एक है।राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन में तैनात पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने के लिए दिल्ली में राष्ट्रीय पुलिस स्मारक में पुष्पांजलि अर्पित की गई। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि तीनों सेवाएं कोरोना योद्धाओं का धन्यवाद करने के लिए कई गतिविधियों को अंजाम देंगी।