अग्नि साक्षी उज्जैन। अपर कलेक्टर सोजान सिंह रावत के विशेष प्रयासों से मदर्स डे के अवसर पर आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज वार्ड इंचार्ज दिलीप शर्मा द्वारा नसीम बी नामक 70 वर्षीय महिला की उसके बेटे मुजफ्फर से बात करवाई गई माता ने अपने बेटे से बात कर बहुत प्रसन्नता जाहिर की और अपने स्वास्थ्य की जानकारी बेटे को दी बेटे ने भी माता को मदर्स डे के अवसर पर शुभकामनाएं दी।
कोरोना से लड़ रही जंग माँ को आरडी गार्डी से मिला मदर्स डे का तोहफा, वीडियो कॉल पर की बेटे से बात