कोरोना संक्रमण नही ले रहा थमने का नाम, एक बार फिर नए- पुराने शहर शहर सहित महिदपुर तहसील से भी मिले पॉजीटीव

 






अग्नि साक्षी उज्जैन। कल शाम को जारी होने वाला मेडिकल बुलेटिन देर रात तक जारी नहीं हो सका लेकिन देर रात उज्जैन  जिले में फिर 6 पॉजिटिव सामने आने से लगता है कि उज्जैन शहर और जिला कोरोना मुक्त होने में अभी और समय लगेगा। देर रात जो पॉजिटिव आए है उनमें मालीपुरा की पटेल गली में रहने वाला एक संघ का कार्यकर्ता भी शामिल है इसके अलावा निकास चौराहे की एक युवती और महानंदा नगर में रहने वाला एक बच्चा शामिल है, पूराने क्षेत्र में रहने वाली एक 60 वर्षीय महिला की आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई थी उसके परिवार से भी 22 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से नयापुरा एक बार फिर चर्चाओं में आ गया है इसके पहले चाय पत्ती का होलसेल व्यापार करने वाले एक ही परिवार के 9 सदस्य पॉजिटिव आने से नयापुरा में हड़कंप मच गया था। रात को जो 6 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें से दो महिदपुर की है।