अग्नि साक्षी न्यूज़। कुछ दिन पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था जिसमे वो कोरोना वाइरस के चलते लोगो को राहत सामग्री पहुंचा रहे थे, लेकिन इस वीडियो की खासियत ये नही थी उस वीडियो में अफरीदी कश्मीरी राग अलापते नज़र आये साथ ही साथ प्रधानमंत्री मोदी के लिए भी बोले जिसके जवाब में भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन जो कि गब्बर के नाम से अपने फैन्स में बहुत प्रसिद्ध है उन्होंने ठीक गब्बर वाले अंदाज़ में अफरीदी को जवाब देते हुए ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा " इस वक़्त जब सारी दुनिया कोरोना से लड़ रही है उस वक्त भी तुमको कश्मीर की पढ़ी है।
कश्मीर हमारा था, हमारा है और हमारा ही रहेगा। चाहिए 22 करोड़ ले आओ, हमारा एक सवा लाख के बराबर है बाकि गिनती अपने आप कर लेना।"
शिखर के इस ट्वीट के बाद फेन्स उनकी काफी तारीफ कर रहव है।