इंदौर ही नही मुम्बई को भी पछाड़कर कोरोना से मौत के प्रतिशत में उज्जैन पूरे भारत मे सबसे आगे

अग्नि साक्षी उज्जैन । मध्य प्रदेश (Madhhya Pradesh) में मंगलवार को कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के 57 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2387 पहुंच गई है. इसके अलावा पूरे प्रदेश से सात लोगों के कोरोना से मौत की खबर आ रही है. लेकिन इस दौरान चिंता का विषय उज्जैन (Ujjain) जिले में बढ़ता मृत्यु दर है. यहां सोमवार को यह बढ़कर 14.28 प्रतिशत हो चुका है. जो देश में सबसे ज्यादा है. यह दर कोरोना से परेशान महानगर अहमदाबाद, मुंबई और दिल्ली से भी ज्यादा है. दैनिक अग्नि साक्षी द्वारा प्रथमिकता से इन खबरों और कोरोना से जुड़े मुद्दों को उठाया जा रहा है द हिन्दू अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक इस तरह की परिस्थिति का सामना कर रहे उज्जैन के प्रशासनिक अधिकारी जिले के स्वास्थ्य ढांचे के कारण परेशान दिख रहे हैं. इसका कारण यहां के सिर्फ एक निजी मेडिकल कॉलेज पर सबकी निर्भरता है. यहां पास के आगर मालवा और रतलाम जिले से भी लोग इलाज के लिए आते हैं. इस हॉस्पिटल के सीनियर मैनेजमेंट के लोग क्वारंटाइन में जा चुके हैं. इसके अलावा यहां काम करने वाले कई कर्मचारी ड्यूटी करने के इनकार कर चुके हैं. वहीं यहां जिन मरीजों का इलाज चल रहा है, वो खाने की खराब क्वालिटी और इलाज की सही व्यवस्था नहीं होने की शिकायतें कर रहे हैं.