मध्यप्रदेश और राज्यस्थान पुलिस को छकाने वाला शातिर बदमाश दस हजार का इनामी कैसे बना, 11 महीने से पुलिस की नाक में दम करने वाला खुकाकर बदमाश गिरफ्तार
अग्नि साक्षी उज्जैन/नागदा । 11 माह से फरार 10 हजार का इनामी बदमाश सलमान लाला सहित तीन राजस्थान व जावरा के पांच बदमाशों को शनिवार को सुबह चंबल मार्ग स्टेट मकान से पांच पिस्टल जिन्दा कारसुत व अन्य हथियारों सहित पुलिस ने गिरफ्तार किया इसमें राजस्थान पुलिस आरक्षण पर हमला करने वालों आरोपी भी शामिल है इसके पास से पुलिस ने एक बड़ा बैग बरामद किया हालांकि पुलिस पुष्टि नहीं है।
11 माह से दबे के विवाद को लेकर एक व्यापारी पर हमला कराने के मामले में फरार सलमान लाला की तलाश पुलिस कर रही थी इस पर 10 हजार का नाम भी घोषित था जब से ही पुलिस इसकी तलाश में जुटी थी हमेशा सूचना मिली थी कि दस हजार का इनामी सलमान नागदा में ही रहता लेकिन पुलिस के हाथ नहीं लग रहा था मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चंबल मार्ग स्टेट मकान को भारी पुलिस बल के साथ चारों तरफ से उसकी छत से नीचे उतर कर जिस कमरे में बदमाश थे उसमें पुलिस घुस गई बदमाशों को मौका ही नहीं दिया और बंदूकें तान दी इस पर सभी बदमाशों ने सलेडर कर दिया पुलिस द्वारा शनिवार की सुबह 7:30 बजे कार्रवाई में दस हजार सलमान लाला एक जावरा का बदमाश तीन राजस्थान के गांव देवली के हे इसमें राजस्थान पुलिस आरक्षण पर रिवाल्वर से गोली निकालकर हमला करने वाले आरोपी भी शामिल है सूत्रों के अनुसार पुलिस ने सभी आरोपीयों से 5 पिस्टल व जिंदा कारसुत शहीद एक बराबेकू अन्य हथियार भी जब्त किए चर्चा तो यह भी है कि चंबल मार्ग स्थित मकान से चार बदमाश को पकड़ा दस हजार इनामी बदमाश को बालाराम की कुटिया के किसी अन्य मकान से गिरफ्तार किया।
पकड़़ाये गए ईनामी बदमाशों में सलमान लाला पिता शेरूलाला निवासी राजीव कॉलोनी नागदा तहसील नागदा जिला उज्जैन म0प्र0,रेहानलाला ,सलमान लाला दोनों संगे भाई पुत्रगण रईस एहमद लाला निवासीगण ग्राम नौगावांं तहसील अन्नौद जिला प्रतापगढ़ राजस्थान,इमरान लाला पिता ऐरान लाला निवासी ग्राम देवलजी तहसील अन्नौद जिला प्रतापगढ़ राजस्थान,अलफेज लाला पिता नजीम लाला निवासी जावरा तहसील जावरा जिला रतलाम म0प्र0 ऐसा कयास लगाया जा रहा है उक्त कार्यवाही साइबर लोकेशन व पेटेन्ट मुखबर के सहयोग से हुआ है पुलिस ने मुखबर का नाम गुप्त रखा है .अन्य समाचार - पत्र में प्रकाशित ओर सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार।