दर्दनाक हादसा - तीन मंजिला मकान में लगी भीषण आग, दो बच्चों सहित पांच की मौत

              अग्नि साक्षी न्यूज़।  मध्यप्रदेश के ग्वालियर में भीषण आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई है। घटना इंदरगंज इलाके की है जहां सोमवार को तीन मंजिला मकान में आग लग गई। जानकारी के अनुसार, हादसे में दो बच्चों सहित पांच की मौत हो गई है। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है और फायर बिग्रेड व मेडिकल टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। घटनास्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित प्रशासन के आला अधिकारी भी पहुंच गए हैं। घटना इंदरगंज थाने से महज 100 मीट की दूरी पर हुई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है। अग्नि साक्षी को प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर के इंदरगंज चौराहे के रोशनी घर मोड़ पर तीन मंजिला मकान है। इस मकान में एक पेंट की दुकान भी है जिसमें भीषण आग लग गई। दुकान की ऊपरी मंजिल में बने मकान में एक परिवार रहता था। आग लगने से यह परिवार बच्चों के साथ फंस गया।