बुरहानपुर के पत्रकार एवं समाजसेवी श्री नयन कपाड़िया का कोरोना से निधन

अग्निसाक्षी बुरहानपुर। बुरहानपुर मे 11 वीं मौत कोरोना से समाज सेवी पत्रकार एवम् अच्छे व्यवहार के धनी श्री नयन कापङ़िया जी का आज सुबह कोरोना के कारण निधन हो गया है ! वैसे नयन जी फोटो स्टुङियो के संचालक भी थे ! बुरहानपुर दै. अग्निसाक्षी टीम इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त करता है एवम् भगवान से प्रार्थना करता है कि  उनकी आत्मा को शांन्ती दे !