बिग ब्रेकिंग - कलेक्टर मिश्र का तबादला, इंदौर को सफाई में नंबर 1 बनाने वाले आशीष सिंह होंगे नए कलेक्टर

अग्नि साक्षी उज्जैन। वही हुआ जो पहले ही हो जाना चाहिए था। शशांक मिश्र पर जनप्रतिनिधियों से लेकर अन्य तरह का खासा दबाव था वह अपने स्तर पर कोरोनावायरस से लगातार दो-दो हाथ करते तो दिखाई दे रहे थे लेकिन कहीं ना कहीं तेजी से फैल रहे संक्रमण की वजह से वे पिछड़ गए थे जिसकी वजह से राजनेताओं को हावी होने का मौका मिल गया और जनता भी कहीं ना कहीं अब गुस्से में दिखाई दे रही थी ऐसे में आखिरकार उज्जैन कलेक्टर शशांक मिश्रा का भोपाल अपर सचिव पद पर तबादला कर दिया गया, हालांकि इनका प्रमोशन कई माह पहले ही हो गया था लेकिन बीच में सरकार की अदला बदली और फिर कोरोनावायरस आ गया इससे ट्रांसफर रुक गया था अब जिस तरह से उज्जैन शहर में 35 से अधिक मौत कोरोनावायरस की वजह से हो गई है ऐसे में शहर में आकार की स्थिति निर्मित हो गई है । आर्डि गार्डी मेडिकल कॉलेज का मसला ही मिश्र के तबादले का कारण बन गया है। इंदौर निगम आयुक्त आशीष सिंह को उज्जैन कलेक्टर बना दिया गया है। आशीष सिंह उज्जैन में भी निगम आयुक्त रह चुके हैं  यही नहीं इंदौर को सफाई में नंबर वन लाने का श्रेय भी उनके खाते में जाता है अब कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकना आशीष सिंह की पहली प्राथमिकता होगी।