बहुत बुरी खबर :- नागदा चम्बल मार्ग निवासी बोहरा समाज का मृतक व्यक्ति हुसैन कनिमुद्दीन निकला कोरोना पॉज़िटिव

नागदा। 29 अप्रेल को चम्बल मार्ग निवासी बोहरा समाज के हुसैन कनिमुद्दीन की उज्जैन में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी लेकिन अभी अभी तहसीलदार विनोद शर्मा ने बताया कि हुसैन कनिमुद्दीन की रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आयी है।


24 तारीख को उज्जैन भर्ती किया था
नागदा स्वास्थ विभाग ने हुसैन कनिमुद्दीन को सांस लेने में तकलीफ होने के चलते उज्जैन आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में रेफर किया था मगर उपचार के दौरान उसकी 29 अप्रेल को मौत हो गयी थी। प्रशासन को उसकी रिपोर्ट का इंतज़ार था जो कि अब पॉज़िटिव आ चुकी है।


चम्बल मार्ग बनेगा तीसरा कंटेन्मेंट एरिया
थाना प्रभारी शर्मा जी ने बताया कि चम्बल मार्ग का दौरा कर एरिया चिन्हित कर कंटेन्मेंट एरिया बनाया जाएगा।