अग्निसाक्षी उज्जैन । वाल्मीकि कॉलोनी में रहने वाली सोनम शिंदे की 11 मई को शादी है। शनिवार को घर में माता पूजन तक हो गया। हल्दी-मेहंदी रचाए, हार-फूल से सजी सोनम मेला कार्यालय में शादी की परमिशन के लिए जद्दोजहद कर रही है। शादी की परमिशन मिल जाए तो राजस्थान से बरात आ सके।
सोनम की शादी राजस्थान के चित्तौडगढ़ निवासी विकास पंडित से होना है। सोनम के अनुसार जब शादी की परमिशन के लिए आवेदन दिया था तो पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का कहना था कि शादी कर लो, इसमें परमिशन की जरूरत नहीं है। शादी में ज्यादा लोग नहीं होना चाहिए। अनेक बार आवेदन करने पर भी शादी की अनुमति नहीं दी। उधर चित्तौड़ से बरात के आने-जाने की अनुमति तो मिल रही है लेकिन इसके लिए शादी की परमिशन मांगी जा रही है।
वहां बरात में आने वाले सभी लोगों का कोविड टेस्ट भी हो चुका है लेकिन आने-जाने की परमिशन जारी करने के लिए शादी की परमिशन मांगी जा रही है। सोनम का कहना है कि शादी में केवल एक दिन बचा है।
परमिशन दफ्तर का सर्वर ही डाउन हो गया
आने-जाने की ऑनलाइन अनुमति देने वाले दफ्तर का सर्वर डाउन चल रहा है। शनिवार को स्थिति यह थी कि न तो आवेदन अपलोड हो रहे थे और न ही परमिशन जारी हो पाई। एक परमिशन की प्रक्रिया में एक घंटे का समय लग रहा था। शहर से बाहर जाने वालों की अब तक 1500 परमिशन जारी की जा चुकी है। इनमें 30 परमिशन शादी के लिए आने-जाने की है।