दैनिक अग्निसाक्षी न्यूज रतलाम। सोमवार को सैलाना SDM को हिन्दू जागरण मंच द्वारा शिवगढ़ के पास ईसाइयो द्वारा अवैध रूप से चर्च का निर्माण किया जा रहा था उसके खिलाफ ज्ञापन देकर उचित कार्यवाही का कहा गया साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में जो ईसाई मिशनरी द्वारा भोलेभाले आदिवासी भाइयो को पेसो का लालच देकर जो धर्मान्ततरण किया जा रहा है उसको भी रोका जाये वो ऐसे लोगो पर उचित कार्यवाही की जाये ज्ञापन के समय महेश डोडियार हिन्दू जागरण मंच जिला उपाध्यक्ष रतलाम ,दीपक मईड़ा ,अभिषेक शर्मा ,कालू बारोड़ ,लाला पारगी ,हेमंत डामर ,पावस मालवीय आदि कार्यकरता मौजूद थे
अवैध रूप से धर्म परिवर्तन के खिलाफ, हिन्दू जागरण मंच ने दिया ज्ञापन