अधिकारी ऑन अलर्ट मोड- कलेक्टर आशीष सिंह के आरडी गार्डी भ्रमण के बाद, अब SP मनोज कुमार सिंह ने किया ये- देखे वीडियो


अग्नि साक्षी उज्जैन। वीडियो जारी कर बोले घर में रहो सुरक्षित रहो ,पुलिस आपकी मदद के लिए कार्य कर रही है पुलिस का सहयोग करें।
 हमें जनता का सहयोग चाहिए ,आपके सहयोग के बिना हम शहर में आदर्श लाक डाउन स्थापित नहीं कर सकते मित्रों हम भी परिवार वाले हैं आप लोगों की समस्या हम बखूबी समझ सकते हैं, शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन हर संभव मदद के कार्य कर रहा है । अब तक आपने पुलिस का बखूबी साथ निभाया है आगे भी आपके साथ कि हमें उम्मीद है। जल्द ही शहर कोरोना संक्रमण से निजात पाएगा ,हम आप मिलकर इस वैश्विक महामारी पर जीत अर्जित करेंगे