सब्जी के पैकेट तीन भागों में बांटे गए हैं -
- पहले पैकेट आलू प्याज की राशि रुपए 50/-
- दूसरे पैकेट में कोई भी सीजनल सब्जी राशि रुपए 50/-
- तीसरा पैकेट कोई भी सीजनल सब्जी राशि रुपए 100/-
- सब्जी पैकेट में बेचना अनिवार्य होगा।
- खुली सब्जी बेचते पाए जाने पर सख्त दंडात्मक कार्यवाही करते हुए पास एवं वाहन जब्त कर लिए जाएंगे।
- वाहन पर सब्जी विक्रय का फ्लेक्स लगाकर चालक का मोबाइल नंबर अंकित किया जाना अनिवार्य होगा।
- सब्जी विक्रेताओं को अपने आवंटित वार्ड क्षेत्र में ही सब्जी विक्रय किया जाना आवश्यक रहेगा। अन्य क्षेत्र में विक्रय पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा।
- सब्जी पैक करते समय हाथों को सैनिटाइज एवं मास्क लगाकर कार्य करना आवश्यक होगा।
- सब्जी के पैकेट का निर्माण अपने घर में ही करना होगा बाहर बिल्कुल नहीं।