महामारी की शहर पर फिर मार - ढांचाभवन, तेलीवाड़ा, बहादुरगंज, आगर रोड, अब्दालपुरा, महानंदानगर मे भी मिले कोरोना पॉजिटिव
उज्जैन। आज सुबह जारी कोरोना बुलेटिन में कुल 16 लोगों के पॉजिटिव होने की जानकारी दी गई है। जिसमें जगदीश गली नयापुरा की 78 वर्षीय महिला, 57 वर्षीय महिला, 27 वर्षीय युवक, 18 वर्षीय युवती, 50 वर्षीय पुरुष, 45 वर्षीय महिला, 22 वर्षीय युवती, 25 वर्षीय महिला सहित एक ही परिवार के कुल 8 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इनके साथ ही अब्दालपुरा के 62 वर्षीय पुरुष, बहादुरगंज मे 55 वर्षीय पुरुष, मिर्जा नईम बैग मार्ग तेलीवाड़ा पर 46 वर्षीय महिला, ढांचा भवन मे एक ही परिवार के 28 वर्षीय पुरुष, 4 वर्षीय बालक व 25 वर्षीय महिला पॉजिटिव होने के साथ ही आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के 36 वर्षीय डॉक्टर निवासी शिवांश पैराडाईज आगर रोड व महानंदानगर सेक्टर ए से 44 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। कोरोना बुलेटिन मे जिन दो मृतकों का बताया गया है उनके नामों की अभी कोई जानकारी नहीं लग पाई है। साथ ही हम आपको यह भी स्पष्ट करना चाहते हैं कि मालीपुरा क्षेत्र से कोई भी नया पॉजिटिव नहीं पाया गया है।