आपत्तिजनक पोस्ट से शहर का माहौल बिगाडऩे की कोशिश, मॉं हरसिद्धि को बनाया निशाना

अग्नि साक्षी उज्जैन। 52 शक्तिपीठों में एक मां हरसिद्धि का मंदिर जहां पर सभी जन कल्याण उसमें हिन्दू भी आ गए और मुस्लिम भी सबके लिए समान भाव से कोरोनावायरस के नियंत्रण हेतु मंदिर पुजारी द्वारा यज्ञ किया गया वही उसी समय कुछ असुरी शक्तियों ने मां हरसिद्धि की एक विवादित पोस्ट अपने व्हाट्स ऐप नम्बर +91 9294768268 से  स्टेटस पर डाल रखी थी जो सार्वजनिक होने पर कई लोगों के पास चली गई, इस संबंध मे फरियादी अभिषेक पिता श्याम सिंह कुशवाह ने महाकाल थाने पर मोबाईल नम्बर +91 9294768268 जिस पर यह आपत्तिजनक पोस्ट डाली गई थी, रिपोर्ट डाली गई। इस संबंध पर विवेचना अधिकारी जोशी ने बताया कि संबंधित नम्बर के मालिक के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालने के संबंध में विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर कायमी कर ली गई है।