उज्जैन के न्यू अशोक नगर में फल वाले ने लोगो के घरों में फेंके अंगूर, पुलिस ने लिया हिरासत में - वीडियो देखें खबर के नीचे

उज्जैन के न्यू अशोक नगर के लोगो का कहना है कि  एक फल बेचने वाला उनके घरों में बिना बताए अंगूर फेंक कर गया है इस बात पर अशोक नगर के लोगो ने थाना नीलगंगा पुलिस को शिकायत कि, साथ ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगो और फल वाले से पूछताछ की बाद में आगामी कार्यवाही के लिए पुलिस फलवाले को और पूछताछ के लिए थाना नीलगंगा ले गई है। अब पुलिस की आगामी कार्यवाही और पूछताछ के बाद सामने आएगा इस बात में कितनी सच्चाई है।