उज्जैन के लिए मंगल की सुबह आई सबसे अमंगल खबर, लोगो की रक्षा में लगे नीलगंगा TI श्री यशवंत पाल हारे कोरोना की जंग, दुःखद निधन, साथ ही 6 नए पॉजीटीव भी मिले

उज्जैन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनुसूया गवली ने बताया कि  प्राप्त हुई रिपोर्ट में उज्जैन शहर के छह व्यक्ति कोरोना   पॉजिटिव  आये  है ।इनका उपचार जारी है। जो व्यक्ति  पॉजिटिव   आए हैं उनमें रामप्रसाद भार्गव मार्ग के 62 वर्षीय पुरुष, सरदार पटेल कॉलोनी की 25 वर्षीय  युवती , निकास चौराहे के 65 वर्षीय पुरुष तथा रविंद्र नाथ टैगोर के 15 वर्षीय  किशोर ,  45 वर्षीय पुरुष एवं 24 वर्ष की स्त्री शामिल है । उल्लेखनीय है कि  कोरोनावायरस के संक्रमण से प्रभावित उज्जैन के नीलगंगा थाने के टीआई श्री यशवंत पालकी दुखद मृत्यु हो गई है।


नीलगंगा थाना टीआई श्री यशवंत पाल (59) की कोरोना से इंदौर में इलाज के दौरान मौत हो गई है। 27 मार्च को उनके थाना क्षेत्र की अंबर कॉलोनी में कोरोना पॉजिटिवसंतोष वर्मा की मौत हुई थी। इसके बाद इसकंटेनमेंट एरियाकी व्यवस्था टीआई खुद देख रहे थे। यहीं पर वे संक्रमित हुए और उनकी हालत बिगड़ती चली गई। लंबे इलाज के बाद इंदौर के अरविंदो अस्पताल में मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पाल एक महीने से उन्हें सर्दी और बुखार बना हुआ था।मूलत: बुरहानपुर के रहने वाले पाल के परिवार में पत्नी और दाे बेटियांहैं। पत्नी मीना पाल तहसीलदार हैं। पाल का परिवार इंदौर के ही विजय नगर क्षेत्र में रहता है। उनके संपर्क में आए 12 पुलिसकर्मियों को आइसोलेट कर दिया गया है। दो दिन पहले इंदौर के थाना प्रभारीदेवेंद्र चंद्रवंशीकी भी कोरोना से जान चली गई थी।