उज्जैन- बिलोटीपुरा में स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार, जान से मारने की दी धमकी

उज्जैन । उज्जैन में कोरोना संक्रमण के चलते कल घोषित हुए कन्टोनमेंट एरिये में सर्वे करने गई स्वास्थ्य परीक्षण टीम के साथ वार्ड क्रमांक 12 बिलोटीपुरा के रहवासियों ने की अभद्रता और मारपीट। रहवासियों ने पूरी टीम को क्षेत्र से बाहर जाने की धमकी भी दी। और किसी ने भी स्वास्थ्य परीक्षण नहीं करवाया। जिसके फलस्वरूप स्वास्थ्यर्किर्मयों ने डर की वजह से अब अपना काम बंद कर दिया है। और प्रशासन से पुलिस बल की मांग की है। ऐसे हालातों में कोरोना के संक्रमण से निपटना किसी चुनौती से कम नहीं नजर आ रहा है। उज्जैन में लगातार कोराना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने कुछ इलाकों में हर घर में सर्वे कराने का निश्चय किया है और इसी को लेकर स्वास्थ विभाग का अमला वार्ड नंबर 12 के बिलोटी पूरा क्षेत्र में जिसमें कोरोना से एक महिला की मुत्यु हो चुकी है उसे कन्टोनमेंट घोषित कर दिया है साथ ही वहां सर्वे के लिए जब स्वास्थ्य अमला पहुंचा तो वहां के रहवासियों ने महिला और पुरुष स्वास्थ्य कर्मियों को घेर लिया और उन्हें धमकाते हुए सभी के साथ अभद्रता की। यही नहीं लोगों ने किसी भी तरह के परीक्षण से साफ इंकार कर दिया और स्वास्थ्य अमले को इलाके से बाहर निकलने की बात करते हुए धमकाया। जिस पर स्वास्थ्य कर्मियों ने आला अधिकारियों को इस बात की जानकारी दी और पुलिस बल की मांग की। इस घटना के बाद सभी स्वास्थ्यकर्मियों ने अपना काम बंद कर दिया है और पुलिस बल की उपस्थिति में सर्वे करने की बात कही है। इस प्रकार की घटनाओं के चलते शहर में कोरोना के खतरे की आशंका और बढ़ गई है।