उज्जैन बिग ब्रेकिंग न्यूज़ - एक ही दिन में आए 5 नए पॉजिटिव केस, लगातर बढ रही शहर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या





उज्जैन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनुसूया गवली सिन्हा द्वारा जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन अनुसार 7 अप्रैल को  उज्जैन शहर में 5 नए कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आए है।

उज्जैन से 7 अप्रैल तक कोरोना के संक्रमण के 397 संदिग्ध केस के सेम्पल जॉंच हेतु भेजे गए थे जिसमें से 211 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है कुल नेगेटिव केस की संख्या 199 और कुल 12 पॉजिटिव केस सामने आए है मंगलवार को पॉजिटिव आये कुल मरीजों की संख्या 5 है। उज्जैन में अभी तक कुल 682 लोगो को होम क्वारोंटाईन किया जा चुका है।