उज्जैन- अम्बर कॉलोनी कंटेंटमेंट एरिया मुक्त, लोगो ने ताली बजाकर किया कोरोना योद्धाओ को धन्यवाद ज्ञापित

उज्जैन के वार्ड क्रमांक 35 के तहत आने वाली अम्बर कॉलोनी के रहवासी संतोष वर्मा की रिपोर्ट कोरोना वायरस पोजेटीव तब आई थी जब उनकी मौत हो गई थी। इसके बाद पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया था ।इसी दौरान नीलगंगा थाने के टीआई यशवंत पाल क्षेत्र में सेवाएं दे रहे थे ।जिसमें वह भी संक्रमित हो गए और बाद में उनकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। लगभग एक माह से अम्बर कॉलोनी को कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया था तभी से रहवासी अपने घरों में कैद थे। नगर निगम और उज्जैन प्रशासन समुचित मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था करवा रहा था। सोमवार को ही निगमायुक्त ऋषि गर्ग दल बल के साथ अम्बर कॉलोनी क्षेत्र में पहुंचे थे और जायजा लिया था। ऐसे में आज मंगलवार को अमर कॉलोनी का कंटेनमेंट क्षेत्र मुक्त कर दिया गया है। हालांकि पुलिस और प्रशासन ने रहवासियों से अपील की है कि वह लॉक डाउन का पालन करें और अपने अपने घरों में रहे ।इस दौरान कॉलोनी के रहवासियों ने कोरोना योद्धाओं का उत्साह वर्धन किया और अपने अपने घरों से ताली और थाली बजाकर सभी की हौसला अफजाई करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। अब जिस तरह से अमर कॉलोनी को खोल दिया गया है ऐसे में बाबा महाकाल से उज्जैन के वासी प्रार्थना कर रहे हैं कि शहर भर के आसमान से कोरोनो वायरस के जो बादल है वे भी छट जाए और शहर फिर एक बार अपनी रंगत में आ जाए।