उज्जैन। शहर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को दो और मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। संक्रमितों में नीलगंगा टीआई यशवंत पाल और रविवार को जान गंवाने वाली भार्गव मार्ग निवासी 65 वर्षीय महिला है। शहर में पाॅजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। रविवार को 8वां सक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने पूरे शहर को टोटल लाॅकडाउन कर दिया था। मेडिकल टीम टीआई के संपर्क में रहे अन्य पुलिसकर्मियों को भी आइसोलेट कर रही है।इसके पहले रविवार को आठवां पॉजिटिव केस सामने आया था। दो दिन पहले जिस महिला की आरडी गार्डी अस्पताल में खड़ी एंबुलेंस में मौत हुई थी, उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
शहर में लगातार बढ़ रहा कोरोना पोसेटिव का आंकड़ा, आज नीलगंगा टीआई सहित महिला की रिपोर्ट आई पोसेटिव