मंगलवार के दिन की सुबह अमंगल खबर के साथ हुई थी जिसमे उज्जैन नीलगंगा थाना प्रभारी श्री पाल के दुःखद निधन के साथ 6 अन्य का पॉजीटीव होना पाया गया था वही खबर रात तक और अमंगल हो गई जब 3 नए और केस आकर वह आंकड़ा 9 हो गया था। कुछ ऐसी ही खबर आज सुबह भी आई है शहर को न जाने किसकी बुरी नजर लग गई है आज माधव नगर के फार्मासिस्ट रोहित यादव को कोरोना होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही 11 वर्ष का एक बच्चा नसरा, 45 साल की महिला सुल्ताना, 35 साल का युवक ताहिर अली और 35 वर्ष की युवती तब्बसुम शामिल है। इन संक्रमितों में फार्मासिस्ट रोहित निजातपुरा निवासी है अन्य सभी कमरी मार्ग एवम तोपखाना निवासी है। इन 5 नए पॉजीटीव मामले आने से शहर में 2 दिन में ही 14 मामले होने से शहर में अब पॉजिटिव मरीजो की संख्या 45 हो गई है। साथ ही कोरोना से जाम गंवाने वालो की संख्या 7 हो गई है।
शहर की हालत हो रही खराब, अब तो आप को होना होगा गंभीर, कल 9 पॉजिटिव आने के बाद सुबह फिर 5 नए पॉजीटीव केस आये सामने, आंकड़ा हुआ 45