रेड ज़ोन में आने के बाद भी नही मान रहे लोग, उज्जैन का अग्रवाल डाइग्नोस्टिक भूल गया सोशियल डिस्टनसिंग का नियम

पूरे भारत मे जहाँ कोरोना वाइरस के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे है वही बीते 2 दिन में उज्जैन में भी कोरोना के 9 मरीज मिल चुके है और एक कोरोना मरीज अपनी जान गवां चुका है इसी बीच उज्जैन के बीच स्थित फ्रीगंज में अग्रवाल डाइग्नोस्टिक लॉक डाउन नियम के सबसे प्रमुख हिस्से सोशियल डिस्टनसिंग का पालन करना ही भूल गया। अग्रवाल सीटी स्कैन के बाहर कई लोग एक साथ खड़े थे इनके बीच न कोई दूरी थी न ही डिस्टनसिंग के लिए गोले बनाकर दूरी रखने के लिए गोले बनाकर समझाईश दी गई।