पुलिस और डॉक्टरों के बाद अब, पार्षद भी कोरोना की ज़द में, कलेक्टर कार्यालय के नाज़ीर का निधन

शहर मैं इस तरह का पहला मामला सामने आया, कि जब कोई पार्षद इस संक्रमण की चपेट में आया हो, उक्त पॉजिटिव पुराने शहर के वार्ड से है पार्षद जो भाजपा से जुड़े है। उल्लेखनीय है कि उक्त पार्षद कुछ दिनों से लॉकडाउन में जरूरतमंद लोगों में राशन व अन्य सामग्री का वितरण कर रहे थे । हो सकता है इसी बीच वह कोरोना के शिकार हो गए। इसके साथ ही कलेक्टर कार्यालय के धर्मेंद्र जोशी जिला नज़ीर की कोरोना से संघर्ष करते हुए मौत हो गई है। श्री जोशी की मौत के बाद आर.डी. गार्डी अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था के यक्ष प्रश्न सामने आ रहे है। अधिकतर मौत यही हो रही है 14 दिन होने के बाद यहाँ 2 मरीजो का फिर भी पॉजिटिव है ठीक नही हो रहे। इससे पहले 6 दिन इलाज चलने के बाद नीलगंगा टीआई को रिकवरी न होने के कारण आर डी गार्डी इंदौर रेफर किया था।


पार्षद के संक्रमित होने की पुष्टि अभी तक किसी अधिकारी द्वारा नही की गई, शाम को आने वाले बुलेटिन में हो सकती है पुष्टि।