पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर के मार्गदर्शन मे चलाया गया qurantine चेकिंग अभियान

पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर के मार्गदर्शन मे आज qurantine चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें 239 Home qurantine मे रखे व्यक्तियो को चेक किया गया।  PTS Quarantine Centre  मे 42 लोग उपस्थित पाये गये। आज के अभियान मे कुल 336 लोगो को चेक किया गया तथा अभिलाषा कॉलोनी के सेन्टर पर 50 लोग पाये गए। कन्टेनमेंट एरिया surveillance टीम के द्वारा सभी 16 कन्टेनमेंट एरिया का सीसीटीव वीडियो पेट्रोलिंग कर एकत्रित किया गया। एकत्रित वीडियो का analysis कर उल्लघंन करने वाले लोगों पर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। आज की कार्यवाही मे चार उल्लघंन के मामलो को विभिन्न थानों में भेजा गया। उक्त  जानकारी ASP अमरेंद्र  सिंह  द्वारा  दी गई ।