पुलिस अधीक्षक अतुलकर के मार्गदर्शन में लगातार जारी पुलिस बल की हेल्थ स्क्रीनिंग

उज्जैन। पुलिस अधीक्षक महोदय जिला उज्जैन  श्री सचिन अतुलकर के कुशल मार्गदर्शन में वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने में लगे पुलिस अधिकारी कर्मचारी के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु लगातार टेंपरेचर स्क्रीनिंग हेतु 2 टीमें बनाई गई हैं। जिनका कार्य ड्यूटी रत पुलिसकर्मी के तापमान में वृद्धि या गिरावट की सतत निगरानी रखकर मेडिकल सुविधा प्रदान की जाती है। यह दोनों टीमें लगातार पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर रही हैं। दोनों टीमें पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में टेंपरेचर स्क्रीनिंग प्रभारी सूबेदार मनीष शुक्ला व सहायतार्थ कंपाउंडर व्यास आरक्षक बाबूलाल आरक्षक राहुल आरक्षक प्रतीम नव आरक्षक गौरव पांडे के द्वारा संचालित हैं।  आज दिनांक 26 अप्रैल 2020 को इन्होंने  एस्सार पेट्रोल पंप, थाना नागझिरी, निनोरा टोल टैक्स, पंथपिपलाई, रामवासा, तपोभूमि, नानाखेड़ा, मुनि नगर, सिंधी कॉलोनी, लौटी चौराहा, अंबर कॉलोनी, कवेलू कारखाना, समस्त कंटेनमेंट एरिया एवं कल दिनांक को सिंधी कॉलोनी, अंबर कॉलोनी, हरि फाटक चौराहा, बेगम बाग, कोट मोहल्ला, तोपखाना, अमरपुरा, नागौरी मोहल्ला, शिकारी गली, दौलतगंज, क्षीरसागर, कोयला फाटक एवं अन्य स्थानों में लगे पुलिस बल को चेक किया जिसमें सभी स्वस्थ पाए गए। टीमें प्रत्येक  2 से 3 दिन में संपूर्ण शहर में लगे पुलिसकर्मयो के स्वास्थ्य का परीक्षण कर रही हैं।ड्यूटी मे तैनात 41 पुलिसकर्मियों  को संदिग्ध होने पर पुलिस द्वारा संचालित आइसोलेशन वार्ड में मेडिकल सुविधाओं व सुरक्षा के साथ क्वॉरेंटाइन किया गया था। उक्त सभी पुलिसकर्मीयो की रिपोर्ट नेगेटिव आ जाने के कारण सभी पूर्ण स्वस्थ होने से पुनः ड्यूटी हेतु लगा दिया गया है।