निस्वार्थ भाव से उज्जैन में गरीबों की सेवा में तत्पर स्वर्णिम समाजसेवक दिनेश श्रीवास्तव

आज अनेकों समाजिक संस्था जान हथेली पर रखकर समाज कार्य मे लगी है । विकट परिस्थितियों में अपने ही अपनो के काम आते है । इस समय वे लोग भी है जो गुप्त रूप से भी सेवा कर रहें है । इस सेवा का भी बहुत महत्व है । लेकिन इन सबके बीच एक शख्स ऐसा भी है जो न सिर्फ आज बल्कि कई महीनों पहले से गरीब ,बेसहारा ,निशक्तजनों को रोज भोजन पहुंचा रहा है ओर आज से क्यो में उन्हें 2010 से जानता हूँ जबसे लेकर आज तक यह शख्स निस्वार्थ भाव से सेवा में लगा हुआ है । इस नाम से आप सब भी भली भान्ती परिचित है यह नाम है दिनेश श्रीवास्तव का जो स्वर्णिम भारत मंच के संयोजक है । यही वो व्यक्ति है जिसने उज्जैन से कत्ल खाने हटाने की बात जोरशोर से उठाई । यही वो व्यक्ति है जिसने महाकाल पहुंच मार्ग से मांस मटन की खुली दुकानों को हटाने के अनेकों आंदोलन किये । राजनीति से दूर सालों से यह व्यक्ति निस्वार्थ भाव से सेवा में रत है । कभी नाम की चाह रखे बिना सेवा करता है। आज कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान अनेकों लोग ऐसे है जो इन्हें फोन करके भोजन उपलब्ध कराने की मांग करते है और फिर उस भोजन के पैकेट को बांट कर खुद सेवक नजर आने की जुगत करते है लेकिन ऐसे लोगो को भी यह इसी उम्मीद में पैकेट उपलब्ध कराते है ताकि कोई भूखा न छूट जाए । अनेकों कार्यकर्ताओं की संगठित टीम का नेतृत्व करना आज यह बहुत कठिन कार्य है । रोज सुबह से शाम केवल दिन दुखियों के लिए जीना कोई दिनेश श्रीवास्तव से सीखें । गौ वंश के रक्षक के तौर पर भी दिनेश भाई पहचान रखते है । यदि उज्जैन में कही कोई गौ वंश बीमार हो जाता है तो दिनेश भाई टीम सहित तत्काल पहुंचते है । न तो इन काम के इन्हें पैसे मिलते है न इन काम के लिए इन्हें सरकारी सम्मान मिलता है लेकिन फिर भी निरंतर जनसेवा में लगे उन युवाओं के लिए प्रेरणा देता है जो युवा सोचते है कि राजनीति में आकर ही जनता की सेवा की जाती है । लेकिन दिनेश भाई ने यह सिद्ध किया है कि समाजसेवा के लिए किसी पद की आवश्यकता नही है । इसके साथ ही साल में एक बार युवा दिवस 12 जनवरी को टॉवर पर एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन कर शहर की प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करते है और बच्चों में राष्ट्रवाद की अलख जगाते है । इतने लंबे समय तक समाजसेवा में होने के वावजूद आजतक इन पर कभी कोई आरोप नही लगा बेदाग छवि के कारण आज जनता के बीच दिनेश भाई का नाम आदर और सम्मान से लिया जाता है ।हमे अभी तक निम्न मोबाइल नम्बर उपलब्ध है । लॉक डाउन में उज्जैन में कही भी भोजन की जरूरत लगे तो  सूचना  कीजिये विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के हेल्पलाइन नम्बर ...

1/विश्व हिन्दू परिषद (बजरंग दल) 8989921554, 8109661476, 7974399799,9827330711

2/ स्वर्णिम भारत मंच SBM9827501268, 07581888818

3/ हरि राम चौबे विचार मंच 9827019991, 8770272013

4/ catcom ujjain 9926804786, 9301197535

5/ We Care टीम9893435333, 7987576456

6/ टीम प्राइड ऑफ़ उज्जैनी9039772994, 9827269722, 9131577132

7/ चामुंडा माता भक्त समिति उज्जैन राजेन्द्र शाह सर -9826266512 पं सुनील चौबे - 9329410428 विजय दीक्षित - 9827269722

8/ लॉयन्स क्लब प्रतिष्ठा सूरज पांचाल 9039232766 पारुल शाह 9826266512

9/ निस्वार्थ सेवा संस्थान रवि धींग - 8770083655

ये सभी सदस्य पूर्ण सुविधा मास्क, सेनेटाइजर, हैंड ग्लोव्स, डेटॉल और चिकित्सक सलाह, प्रशासन के साथ सेवा कर रहे है। आप भी अपने आसपास इस दौरान मदद करने वाले लोगो की जानकारी हमें 9977383800 नम्बर पर वाट्स एप कर सकते है । 


लेखक मिलिन्द्र त्रिपाठी