नागदा में निरंतर दिन रात लग रहे कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य करने मुख्य नागदा नगर पालिका अधिकारी श्री सतीश मटसेनिया जी द्वारा पी पी ई किट वितरण कर प्रशंसा पत्र भेट किये। यह पी पी ई कीट को नगर पालिका अधिकारी CMO सतीष मटसेनिया ओर नोडल अधिकारी बसंत रघुवंशी द्वारा नागदा थाना प्रभारी श्याम चन्द्र शर्मा ,बिड़ला ग्राम थाना IPS अभिनव चौकसे जी को भी कोरोना वायरस की महामारी में पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी अपने जवानों के साथ रात दिन योद्धा बनकर जंग लड़ रहे है।निरंतर नागदा शहर की जनता को इस गंभीर बीमारी से बचाने में लगे हुए इसीलिए दोनों थानों को पी पी ई कीट प्रदान कर सहयोग किया।
नगर पालिका अधिकारी CMO ने कोरोना योद्धाओं कर्मचारी ओर दोनो थाना के प्रभारी को पीपीई किट प्रदान की