नागदा - कोरोना योद्धाओं के हौसले चिलचिलाती धूप में भी नहीं पड़ रहे ठंडे

नागदा।  पिछले 3 दिनों से नायब तहसीलदार सुश्री अनु जैन अपनी टीम के साथ जिसमें पटवारीगण -अरविंद  कुमार नामदेव ,सुनीलदत्त  बराहदिया, आकाश भदोरिया, विनोद कुमार भिंडवारियां ,लालसिंह कुशवाह, तपस विस्वास, राहुल सोनी ,नागदा खाचरोद विधानसभा के बॉर्डर के गांव फर्नाखेड़ी में कड़ी धूप में तैनात रह कर राजस्थान से मध्यप्रदेश में आए हुए मजदूरों को उनकी सम्बंधित तहसीलों में पहुंचाते का कार्य निरंतर जारी है अभी तक लगभग 4000  से अधिक मजदूरों को उनके गंतव्य स्थल तक पहुंचा दिया गया है।