नागदा के 3 लोग रतलाम में कोरोना पॉजिटिव पाये गए, नागदा में उन्ही के परिवार के 5 लोगों को जांच के लिए उज्जैन रवाना किया

नागदा शहर को लगा ग्रहण पहले 2 पॉजिटिव  बाद में  फिर तीन रतलाम जिले में वो भी रहवासी नागदा के पॉजिटिव सख्या 5 हो गई बड़ी विडंबना ?
किरण टॉकीज के पीछे रहने वाले एक ही परिवार के 3 सदस्यों की रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आयी है। हालांकि जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है वो 1 अप्रेल को ही नागदा से रतलाम जिले के पिपलोदा के पास नंदेलटा  चले गए थे। करीब 1 सप्ताह बीत जाने के बाद वहाँ के निवासियों ने इनकी शिकायत की थी कि ये लोग नागदा से आये हैं इसके बाद रतलाम प्रशासन SP  गौरव तिवारी  ने अपने गुप्तचरों ग्रिफ़्त में इन्हें 7 तारीख को ही आइसोलेट कर इनकी जांच के लिए सेम्पल भेज दिए थे जिनकी रिपोर्ट कल रात में प्राप्त हुई है फिलहाल जिन लोगों की रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है वह परिवार रतलाम अस्पताल में है।


पूरा परिवार नागदा का रहने वाला है
चिंता की बात यह है कि जिस व्यक्ति के परिवार की रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आयी है वो नागदा का ही रहना वाला है ओर 1 अप्रेल को ही अपने बीवी दो बच्चो के साथ रतलाम जिले के पिपलोदा गांव नंदेलटा चला गया था उसी के परिवार में अन्य 5 सदस्यों जो किरण टाकीज के पीछे वाली गली में ही रहते है। उन्हें रात 3 बजे जांच के लिए उज्जैन भेज दिया गया है।
उसके बाद किरण टाकीज नई दिल्ली कंटेंडेंट एरिया जो पूरा प्रतिबंधित प्रशासन दुवारा सील किया हुआ था जब से ये खबर मिली तब से पूरे शहर में खलबली हड़कंप मच गया नागदा में स्वास्थ विभाग साथ पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया।आज उस क्षेत्र के लोगो की जांच कर सेंपलिंग की जा रही है। ड्रायवरी करने के अलावा कपड़े सिलने का काम करता है कोरोना पोज़ीटिव जिस व्यक्ति के परिवार के 3 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आयी है वो पेशे से ड्राइवर ओर टेलर का काम करता है।


फिलहाल ट्रेवल हिस्ट्री खंगाल रहा प्रशासन


SDM  राम प्रसाद वर्मा ने बताया की जिन 3  लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है अब उनकी ट्रेवल हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है।शासकीय अस्पताल के  मेडिकल ऑफिसर BMO कमल सोलंकी, एवं SDM आर पी वर्मा।