नागदा बिग ब्रेकिंग- लॉक डाउन की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच नागदा में पकड़ाई अवैध शराब, माफियाओं की पैरवी महिला आरक्षक करती थी, सस्पेंड

उज्जैन/नागदा (राकेश शर्मा)। नागदा में औद्योगिक नगर नागदा जिला उज्जैन में एक और जहां प्रशासन कोरोना महामारी से बचाव के लिए  जनता की हिफ़ाजत में लगा हुआ है, दूसरी और शराब माफिआयों ने सारी हद को पार कर दी। चाक- चौबंद व्यवस्था के बाद भी अवैध शराब का धंघा परवान चढ़ा हुआ है। रविवार अलसुबह पुलिस ने अवैध शराब ले जाते हुए दो लोगों को गिरफतार किया है।  लॉक डाउन के दौरान पहले भी अवैध शराब विक्रय के मामले सामने आए है। इस प्रकरण में एक बड़ा इश्यु यह सामने आया कि जिला पुलिस अधीक्षक ने एक महिला आरक्षक  शर्मिष्ठा शुक्ला की भूमिका पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए उसे निलंबित कर दिया। रविवार को बिड़लाग्राम थाना प्रभारी आईपीएस अभिनव चौकसे एवं सीएसपी मनोज रत्नाकर ने पत्रकारों को बताया अल सुबह 4 बजे दो युवक अवैध शराब को एक मोटर साइकिल रूक्क13ष्ठस्8142 होन्डा ड्रिम महरून रंग की बाइक से ले जाते हुए पकड़ाएं हैं। इन युवकों ने  रतलाम फाटक के पास पुलिस की गाड़ी को आते देख अवैध शराब से भरा बोरा फेंकने का प्रयास किया। दो युवक भूरासिंह उम्र 25 वर्ष निवासी महिदपुर रोड़ थाना गांव डेलची एवं रितेश सिंह उम्र 22 वर्ष बिड़ला ग्राम थाना निवासी गांव नायन को गर्वमेंट कॉलोनी अपना पान सेंटर के सामने पकड कर हिरासत में लिया। दोनों के कब्जे से 6 पेटी शराब करीब 300 क्वार्टर 24 लीटर जप्त की गई।  गौरतलब हैकि एसपी सचिन अतुलकर की महिला आरक्षक को संस्पेंड करने की कार्यवाही से स्पष्ट हैकि जांच में और भी कई पहलु संभव है।